Alcaraz Bee Attack: मधुमक्खियों के हमले से बचे कार्लोस अल्काराज, इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में सिनर से भिड़ेंगे, देखें वीडियो

गुरूवार को मुकाबले के दौरान अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिससे अल्काराज खुद को बचाते हुए छिप गये और मैच शुरू होने के 19 मिनट ही यह घटना हुई। तब अल्काराज 1-1 की बराबरी पर थे.

Alcaraz(Photo Credit: X Formerly As Twitter)

Alcaraz Bee Attack: गुरूवार को मुकाबले के दौरान अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिससे अल्काराज खुद को बचाते हुए छिप गये और मैच शुरू होने के 19 मिनट ही यह घटना हुई. तब अल्काराज 1-1 की बराबरी पर थे.  दर्जनों मधुमक्खियां ‘स्पाइडर कैमरे’ पर चिपक गयीं और उन्हें ‘वैक्यूम’ से हटाया गया। बाद में कोर्ट के करीब दीवारों और सीट पर स्प्रे बोटल का इस्तेमाल किया गया. मैच एक घंटे 48 मिनट की देरी के बाद शुरु हुआ. यह ब पढ़ें: कैरोलिन वोज्नियाकी ने एंजेलिक केर्बर को हराकर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

यानिक सिनर ने जिरी लेचेका को 6-3 6-3 से हराकर इस साल लगातार 16वें मैच में जीत दर्ज की.  अब शनिवार को सिनर का सामना अल्काराज से होगा. टॉमी पॉल ने नौवें वरीय कैस्पर रूड को 6-2 1-6 6-3 से हराकर अपने करियर के दूसरे मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी.

देखें वीडियो:

महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीय इगा स्वियातेक ने पहले सेट में 1-4 से वापसी करते हुए बढ़त बनायी लेकिन कैरोलिन वोज्नियाकी को चोट के कारण क्वार्टरफाइनल से हटने पर मजबूर होना पड़ा. कोको गॉफ ने डेढ़ घंटे तक चले मुकाबले में युआन युए को 6-4 6-3 से शिकस्त दी.  यूक्रेन की मार्ता कोस्तयुक ने रूस की अनास्तासिया पोटापोवा को 6-0 7-5 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\