IPL 2023 DC vs GT, Inning Update: अक्षर की आक्रामक पारी ने दिल्ली कैपिटल्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, गुजरात को दिया 163 रन का टारगेट

हरफनमौला अक्षर पटेल की 22 गेंद में 36 रन की पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में मंगलवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 162 रन बनाये.

दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, चार अप्रैल हरफनमौला अक्षर पटेल की 22 गेंद में 36 रन की पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में मंगलवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 162 रन बनाये. दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वार्नर ने 32 गेंद में 37 और सरफराज खान ने 34 गेंद में 30 रन बनाये लेकिन यह दोनों बल्लेबाजों ने संघर्ष किया और रन गति को बढ़ाने में नाकाम रहे. यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को दिया 163 रनों का लक्ष्य, अक्षर पटेल ने खेली 36 रन की तेजतरार पारी

अक्षर ने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के जड़े. उन्हें अभिषेक पोरेल का अच्छा साथ मिला 20 साल के पोरेल ने 11 गेंद की पारी में दो छक्के की मदद से 20 रन बनाकर प्रभावित किया.

गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट लिये। शमी हालांकि महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 41 जबकि राशिद ने इतने ही ओवर में ही 31 रन खर्च किये. अलजारी जोसेफ ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिये। जोसेफ ने अपनी बाउंसर गेंदों से दिल्ली के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया.

शमी की पहली गेंद विकेट को छू कर निकली लेकिन गिल्लियां नहीं गिरी और वार्नर आउट होने से बच गये। इस ओवर से 11 रन आये जिसमें से बल्ले से सिर्फ चार रन निकले। शमी को शानदार गेंदबाजी का फायदा पारी के तीसरे ओवर में मिला। उन्होंने शॉट गेंद पर पृथ्वी साव (सात रन) की कमजोरी का फायदा उठाया जो मिड ऑन पर अल्जारी जोसेफ को आसान कैच देकर पवेलियन लौटे.

शानदार लय में चल रहे मिशेल मार्श (चार रन) ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन शमी ने अगली गेंद पर उन्हें बोल्ड कर शानदार वापसी की. अब तक संघर्ष कर रहे वार्नर ने ओवर की आखिरी गेंद पर आत्मविश्वास से भरा चौका जडा.

उन्होंने पावरप्ले के आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या के खिलाफ भी चौका लगाया जिससे पावरप्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 52 रन हो गया जिसमें 14 अतिरिक्त रनों का योगदान था.

वार्नर ने सातवें ओवर में जोसेफ के खिलाफ दो चौके जड़े लेकिन इस गेंदबाज ने पारी के नौवें ओवर में उन्हें बोल्ड कर बदला पूरा किया। जोसेफ ने अलगी गेंद पर अपनी गति से रीले रोसो को चौकाया. गेंद ने उनकी बल्ले का बाहरी किनारा लिया और प्वाइंट पर राहुल तेवतिया ने आगे की तरफ डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। वह हालांकि हैट्रिक पूरा करने से चूक गये। ओवर की आखिरी गेंद सरफराज के सिर पर लगी और टीम के चिकित्सकों से कनकशन की जांच के बाद उन्होंने खेलना जारी रखा.

पदार्पण मैच खेल रहे 20 साल के अभिषेक पोरेल ने जोसेफ के खिलाफ 11वें ओवर में छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर किये.

सरफराज को 12वें ओवर में बायें हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल की गेंद पर जोश लिटिल ने कैच टपका कर जीवनदान दिया. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर पोरेल ने एक और छक्का लगाकर टीम के रनों के शतक को पूरा किया.

वह हालांकि राशिद खान की फिरकी को पढ़ने में नाकाम रहे और 11 गेंद में 20 रन बनाकर बोल्ड हुए। टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल ने क्रीज पर कदम रखते ही चौके के साथ खाता खोला।

सरफराज एक छोर से बड़े शॉट खेलने में संघर्ष कर रहे थे तो वही दूसरे छोर से अक्षर ने जोसेफ के खिलाफ चौका और राशिद खान के खिलाफ छक्का जड़कर टीम के रनगति को बनाये रखने की कोशिश की.

सरफराज ने 17वें ओवर में राशिद की पहली गेंद पर चौका जड़ा लेकिन एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लिटिल को कैच थमा बैठे.

प्रतिस्पर्धी स्कोर के लिए टीम की उम्मीदें अब अक्षर पर टिकी थी और इस बल्लेबाज ने लिटिल के खिलाफ छक्का लगाकर इसे कायम रखा.

अमन हकिम खान (आठ रन)  ने राशिद के खिलाफ छक्का जड़ लेकिन अगली गेंद पर  पंड्या को कैच देकर पवेलियन लौट गये.

अक्षर ने आखिरी ओवर में शमी का स्वागत छक्के से किया लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गये। एनरिच नोर्किया ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम के स्कोर को 162 तक पहुंचाया.

टीम की हौसला अफजाई के लिए नियमित कप्तान ऋषभ पंत भी स्टेडियम में नजर आये। पंत कार दुर्घटना में बुरी तरह से चोटिल हो गये थे. वह सर्जरी के बाद अभी रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Rishabh Pant Milestone: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एमएस धोनी और सैयद किरमानी के बाद 150 शिकार करने वाले बने तीसरे भारतीय विकेटकीपर

How To Watch Australia vs India 3rd Test 2024 Day 1 Live Streaming In India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच थोड़ी देर में शुरू होगी तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

IND vs AUS, 3rd Test Match Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, गाबा में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

IND vs AUS, 3rd Test Pitch Report And Weather Update: गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\