UP Assembly Election 2022: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने झांसी-दिल्ली एक्सप्रेसवे और मेट्रो को लेकर किया योगी पर तंज

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने झांसी में एक्सप्रेस-वे और मेट्रो के निर्माण का वादा करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर इन्हीं परियोजनाओं को लेकर तंज किया.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Photo Credit : Twitter)

लखनऊ, 17 फरवरी : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने झांसी में एक्सप्रेस-वे और मेट्रो के निर्माण का वादा करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर इन्हीं परियोजनाओं को लेकर तंज किया. अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए एक ट्वीट में कहा, "झांसी में शयन कर रहे बाबाजी का ध्यान रखें… कहीं वो सपने में उठकर उस हवा-हवाई झांसी-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर या झांसी मेट्रो में विचरण करने न चलें जाएं, जिसका झूठा वादा उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद झांसी से किया था."

उन्होंने इसी ट्वीट में कहा, "इस बार बुंदेलखंड की जनता इन धोखा देने वालों को खंड-खंड कर देगी." गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार के लिए झांसी के दौरे पर हैं. यह भी पढ़ें : ट्विटर ने अपने ‘टिपिंग’ फीचर में एथेरियम को किया शामिल, कंटेट क्रिएटर्स को होगा फायदा

उन्होंने महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की और कहा कि वह सात साल से इस मंदिर में आना चाहते थे लेकिन यहां आने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. मुख्यमंत्री झांसी के सर्किट हाउस में ठहरे हैं और वह बृहस्पतिवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

Share Now

\