Airtel ने शुरू की ‘एक्स्ट्रीम प्रीमियम’ नाम की नई वीडियो सेवा

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने नई वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा ‘एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम’ शुरू करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की.

एयरटेल एक्सस्ट्रीम ( Photo Credits: Wikimedia Commons)

नयी दिल्ली, 10 फरवरी : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने नई वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा ‘एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम’ शुरू करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की. यह नई सेवा 149 रुपये प्रति माह के शुल्क पर एकल सब्सक्रिप्शन के साथ 15 लोकप्रिय वीडियो ऐप की सामग्री की पेशकश करती है.

एयरटेल डिजिटल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आदर्श नायर ने कहा कि इस नई पेशकश के जरिए एयरटेल की योजना दो करोड़ नए ग्राहक बनाने की है. यह भी पढ़ें : Instagram ने दुनिया भर में बल्क डिलीट फीचर, सुरक्षा जांच शुरू की

कंपनी ने एक बयान में बताया कि ‘एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम’ पर ग्राहकों को 10,500 से अधिक मूवी और शो देखने को मिलेंगे, इसके अलावा सोनीलिव, इरोज नाऊ, शेमारू, अल्ट्रा आदि कई ‘लाइव चैनल’ भी इस पर देखे जा सकेंगे.

Share Now

\