विदेश की खबरें | ड्रोन हमले की खबरों के बाद मास्को में हवाई अड्डों का संचालन बंद
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

अधिकारियों ने इसके लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है जो आजकल लगभग रोज मास्को या उसके आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन हमले कर रहा है।

यूक्रेन ने इस साल की शुरूआत में ही इस युद्ध को रूस के भीतरी इलाकों में ले जाने की बात कही थी और हाल में यह भी कहा था कि सीमा से दूर रूस के अंदरूनी इलाकों में देश की सैन्य संपत्तियों पर हुए हमलों को उसने अंजाम दिया है।

रूस के रक्षा मंत्रालय और मास्को के मेयर सेरगी सोब्यानीन ने कहा कि लाल चौक से करीब 50 किलोमीटर पश्चिम में मास्को क्षेत्र के इस्त्रा जिले में एक ड्रोन को मार गिराया गया।

उन्होंने टेलेग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने या किसी नुकसान की सूचना नहीं है।

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ के अनुसार, शेरेमेतेवो, दोमोदेदोवो और व्यनुकोवो हवाई अड्डों पर शनिवार सुबह करीब एक घंटे के लिए संचालन बंद रहा।

रूसी टेलीग्राम चैनलों ने शनिवार को सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं और दावा किया है कि रूसी हवाई रक्षा प्रणाली ने ड्रोन को मार गिराया है।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस हमले के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार बताया है। हालांकि यूक्रेन ने शनिवार सुबह हुए हमले में अपनी संलिप्तता के संबंध में कुछ नहीं कहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)