देश की खबरें | विमान हादसा : डीएनए मिलान से 119 मृतकों की पहचान हुई; दो दिन में प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद

अहमदाबाद, 16 जून अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दुर्घटना के चार दिन बाद, अब तक डीएनए मिलान के जरिये 119 मृतकों की पहचान कर ली गई है और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 64 लोगों के शव उनके परिजनों को सौंप दिये गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इस हादसे में 270 लोगों की जान चली गई।

एक अधिकारी ने उम्मीद जताई की कि सभी मृतकों के डीएनए मिलान की प्रक्रिया मंगलवार शाम या बुधवार सुबह तक पूरी हो जाएगी।

रूपाणी उन 242 लोगों में शामिल थे, जो बृहस्पतिवार दोपहर लंदन जा रही एअर इंडिया की उड़ान एआई-171 में सवार थे। यह विमान 12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

पूर्व मुख्यमंत्री रुपाणी के पार्थिव शरीर को शहर के सिविल अस्पताल में उनकी पत्नी अंजलि रुपाणी और परिवार के अन्य सदस्यों को सौंप दिया गया।

अधिकारी मृतकों की पहचान करने के लिए डीएनए जांच कर रहे हैं, क्योंकि 12 जून को विमान दुर्घटना में कई लोग इस कदर झुलस गए कि उनके शव पहचाने नहीं जा सके।

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश जोशी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब तक 119 मृतकों की पहचान कर ली गई है और 76 लोगों के शव उनके परिजनों को सौंप दिये गए हैं। हादसे में जान गंवाने वाले लोग गुजरात और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों के रहने वाले थे।’’

उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी मृतकों की ‘डीएनए प्रोफाइल’ का काम मंगलवार शाम या बुधवार सुबह तक पूरा हो जाएगा।

उन्होंने शोक-संतप्त परिजनों से अपील की कि शवों के अवशेषों से डीएनए मिलान की लंबी प्रक्रिया को लेकर परेशान नहीं हों।

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोग शिकायत कर रहे हैं कि 72 घंटे बाद भी नतीजे नहीं आए हैं। मैं उनसे अपील करता हूं कि वे घबराएं नहीं, क्योंकि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसके कानूनी निहितार्थ हैं। जैसे ही नतीजे आएंगे, हम उनसे संपर्क करेंगे।’’

इससे पहले, रविवार को अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अधिकारियों ने कहा था कि 250 मृतकों के नमूने डीएनए मिलान के लिए एकत्रित कर लिए गए हैं। इन मृतकों में विमान में सवार यात्री और चालक दल के सदस्यों के अलावा दुर्घटना स्थल पर मारे गए अन्य लोग भी शामिल हैं।

गत बृहस्पतिवार को अपराह्न 1.39 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। लंदन जा रहे इस विमान में सवार 242 लोगों में केवल एक यात्री जीवित बचा।

इसके अलावा, दुर्घटना स्थल पर 29 अन्य लोग भी मारे गए थे, जिनमें से पांच एमबीबीएस छात्र थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)