नयी दिल्ली, एक जनवरी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए साल के पहले दिन शुक्रवार को वायु गुणवत्ता खराब होकर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मोबाइल एप्लीकेशन समीर के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 446 दर्ज किया गया। राजधानी के 38 में से 29 निगरानी स्टेशनों ने एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी सफर के अनुसार, "हवा की गुणवत्ता और खराब हुई है और 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है। हवाएं शांत हो गईं और हवा की गति कम होने के कारण हवा में प्रदूषक तत्वों का जमाव हो गया है।"
उल्लेखनीय है कि 201 और 300 के बीच एक्यूआई को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है, जबकि 500 से ऊपर का एक्यूआई अत्यंत गंभीर श्रेणी में आता है।
सफर के अनुसार, "हवा में ‘पीएम’ के उच्च स्तर के साथ प्रदूषित कोहरा से ‘स्मॉग’ बन रहा है और दृश्यता भी कम हो रही है।"
उसने कहा कि यह स्थिति अल्पकालिक है और शनिवार तक हालत में कुछ सुधार होने की संभावना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)