देश की खबरें | दिल्ली में लगातार दूसरे दिन वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में

नयी दिल्ली, 10 जनवरी मौसम संबंधी प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण मंगलवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर बनी रही, हालांकि आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर में सुधार होने की संभावना है। पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसियों ने यह जानकारी दी।

शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक लगभग दो महीने के अंतराल के बाद सोमवार को “गंभीर” श्रेणी में दर्ज किया गया था, जिससे वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सभी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रों को अधिक सख्ती के साथ प्रदूषण विरोधी उपायों को लागू करने का निर्देश दिया था।

दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार को शाम चार बजे 407 रहा। सोमवार को यह 434 और रविवार को 371 था।

उल्लेखनीय है कि 201 और 300 के बीच एक एक्यूआई को ‘खराब’, 301 और 400 को ‘बहुत खराब’, और 401 और 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

दिल्ली सरकार ने खराब होती वायु गुणवत्ता को देखते हुए सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल चौपहिया वाहनों के चलने पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया था।

सीएक्यूएम ने शुक्रवार को निजी निर्माण और विध्वंस कार्य पर प्रतिबंध सहित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण तीन के तहत प्रतिबंधों को लागू किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)