Delhi Air Quality Index 2020: दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में, सोमवार तक हो सकती है खराब
राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी खराब (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली, 26 सितंबर: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में रही वहीं सोमवार को इसके 'खराब' की श्रेणी में आने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. दिल्ली में सुबह साढ़े नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality) 168 रहा जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है. वहीं शुक्रवार को यह 134 रहा था.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच एक्यूआई को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बेहद खराब' तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वायु गुणवत्ता निगरानीकर्ता 'सफर' ने कहा कि दक्षिण पश्चिम के शुष्क क्षेत्रों से आने वाली धूल ने दिल्ली को प्रभावित करना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें:  Manish Sisodia Administered Plasma Therapy: मनीष सिसोदिया को दी गई प्लाज्मा थेरेपी, डेंगू और कोरोना से संक्रमित दिल्ली के डिप्टी सीएम मैक्स अस्पताल में हैं एडमिट

उसने कहा, "अमृतसर, पंजाब और पड़ोसी सीमावर्ती क्षेत्रों में खेतों में पराली जलनी शुरू हो गई है और इससे शहर की वायु गुणवत्ता प्रभावित होने की आशंका है." उसने कहा, "शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक में गिरावट आने की आशंका है. इसके बाद 27 सितंबर और 28 सितंबर को इसके मध्यम श्रेणी से खराब की श्रेणी में जाने की आशंका है."

नासा में यूनिवर्सिटीज स्पेस रिसर्च असोसिएशन में वरिष्ठ वैज्ञानिक पवन गुप्ता ने कहा कि अगले दो से तीन दिन में सिंधु और गंगा के मैदानी इलाकों में पीएम2.5 अधिक होने का अनुमान है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)