तिनसुकिया (असम), एक जून असम-अरुणाचल सीमा पर उफनती बोमजीर नदी में फंसे चौदह लोगों को रविवार को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के जवानों ने बचा लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
तिनसुकिया के जिला आयुक्त स्वप्निल पॉल ने कहा कि उनके अनुरोध पर सुबह के समय बचाव अभियान चलाया गया।
पॉल ने कहा, "एक साहसिक बचाव अभियान में उफनती बोमजीर नदी में फंसे 14 लोगों को भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा बचाया गया।"
उन्होंने कहा, "क्षेत्र में लगातार बारिश से बढ़ते जलस्तर के कारण ये लोग फंस गए थे। जिला प्रशासन ने बचाव योजना पर काम करने के लिए भारतीय वायुसेना और अरुणाचल प्रदेश के अधिकारियों के साथ तुरंत तालमेल किया।"
सदिया के राजस्व क्षेत्राधिकारी जयदीप रजक ने अभियान की देखरेख की। बचाए गए लोगों में तिनसुकिया जिले के 13 लोग और अरुणाचल प्रदेश का एक व्यक्ति है।
अधिकारी ने बताया कि सभी 14 लोगों को उनके घरों को भेज दिया गया है।
पॉल ने समय पर हस्तक्षेप करने तथा फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए भारतीय वायुसेना को धन्यवाद दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY