देश की खबरें | जामनगर में वायुसेना का लड़ाकू जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट सुरक्षित बचा, दूसरा लापता

जामनगर, दो अप्रैल गुजरात में जामनगर वायुसेना स्टेशन के पास बुधवार रात भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू जेट विमान एक गांव में प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान एक पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल आया लेकिन दूसरा पायलट लापता है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जो पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया, वह घायल हो गया जबकि दूसरा लापता है क्योंकि वह समय से जेट विमान से निकल नहीं पाया।

जिला पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख देलू ने बताया कि जामनगर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में रात करीब साढ़े नौ बजे लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई।

इस दुर्घटना के कारण नीचे जमीन पर कोई हताहत नहीं हुआ। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का भी पता नहीं चला है।

देलू ने कहा, ‘‘दुर्घटना से पहले एक पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल गया, जबकि दूसरा अब भी लापता है। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई। पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं तथा लापता पायलट की तलाश शुरू कर दी है।’’

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल पायलट को शहर के सरकारी जीजी अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इस घटना के बाद जिलाधिकारी केतन ठक्कर भी घटनास्थल पर पहुंचे।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण खुले मैदान में लगी आग को अग्निशमनकर्मियों ने बुझा दिया।

ठक्कर ने कहा, ‘‘हमने घायल पायलट को तुरंत जीजी अस्पताल पहुंचाया। विमान खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, लेकिन इसमें कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ। पुलिस और वायुसेना के अधिकारी फिलहाल लापता पायलट का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)