देश की खबरें | अहमदाबाद कोविड अस्पताल में आग : मुख्य प्रशासक गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शहर के कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना के सिलसिले में पुलिस ने ‘‘लापरवाही से मौत’’ के मामले में निजी अस्पताल के प्रशासक को बुधवार को गिरफ्तार किया । पिछले सप्ताह हुई इस घटना में आईसीयू में भर्ती आठ कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई थी।
अहमदाबाद, 12 अगस्त शहर के कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना के सिलसिले में पुलिस ने ‘‘लापरवाही से मौत’’ के मामले में निजी अस्पताल के प्रशासक को बुधवार को गिरफ्तार किया । पिछले सप्ताह हुई इस घटना में आईसीयू में भर्ती आठ कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रेय अस्पताल के मुख्य प्रशासक 57 वर्षीय भारत महंत को नवरंगपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। महंत की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
पुलिस उपायुक्त एम.ए. पटेल ने बताया कि 1998 से अस्पताल का प्रशासन संभाल रहे महंत को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
छह अगस्त तड़के अस्पताल की चौथी मंजिल पर स्थित आईसीयू में आग लगने से कोविड-19 के आठ मरीजों की जलकर मौत हो गई।
पुलिस ने 120 अगस्त को भादंसं की धारा 304 (लापरवाही के कारण मौत) में महंत के खिलाफ मामला दर्ज किया।
प्राथमिकी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी लेकिन मरीजों की मौत आईसीयू में ‘‘वेंटिलेशन’ की कमी के कारण हुई क्योंकि कमरे की सभी चारों खिड़कियों को स्क्रू की मदद से स्थाई रूप से बंद कर दिया गया था।
उसके अनुसार, घटना से पहले अस्पताल का अग्निशमन ऑडिट नहीं हुआ था और ना ही वहां आग लगने की चेतावनी देने वाला अलार्म लगा हुआ था।
अर्पणा नरेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)