अहमदाबाद ने देश का सबसे बड़ा कोविड-19 देखभाल केन्द्र तैयार किया
जमात

अहमदाबाद, 14 अप्रैल गुजरात में अभी तक आए कोरोना वायरस संक्रमण के 617 मामलों में से अकेले अहमदाबाद में 346 मामले आने के बाद स्थानीय निकाय ने देश का सबसे बड़ा कोविड-19 देखभाल केन्द्र तैयार किया है जिसमें 2,000 मरीजों को रखने की क्षमता है। हालांकि इसमें वही मरीज रखे जाएंगे जिन्हें कोई और बीमारी या अन्य जटिलताएं ना हों।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि गुजरात विश्वविद्यालय परिसर के पास एक छात्रावास में तैयार किए गए इस केन्द्र की मदद से सरकारी अस्पतालों पर पड़ रहे बोझ को कम किया जा सकेगा।

इस केन्द्र में मरीजो के लिए पुस्तकालय, योग और इंडोर खेलों की सुविधा है।

अहमदाबाद के नगर आयुक्त विजय नेहरा ने बताया, ‘‘यहां हम 2,000 मरीजों को रख सकते हैं, यह देश का पहला और सबसे बड़ा कोविड-19 देखभाल केन्द्र है।’’

उन्होंने बताया कि इस केन्द्र में आने वाले प्रत्येक मरीज को एक बिस्तर और जरूरी चीजों जैसे टूथब्रश, साबुन और बाल्टी आदि दी जाएंगी।

उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम दिन में दो बार मरीजों की जांच करेगी और एहतियात के तौर पर यह टीम यहीं रूकेगी ताकि उनके माध्यम से संक्रमण बाहर ना जा सके।

नेहरा ने बताया, ‘‘मेडिकल टीम के सदस्यों की भी 14-14 दिन पर संक्रमण के लिए जांच की जाएगी।’’

केन्द्र का दौरा करने के बाद उन्होंने बताया कि गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के 617 मामले हैं, जिनमें से 346 मामले अहमदाबाद के हैं।

नगर उपायुक्त नितिन सांगवान ने बताया कि केन्द्र में रहने वाले मरीजों को बाहर बना हुआ भोजन दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि एक एम्बुलेंस का भी इंतजाम है, ताकि जरुरत पड़ने पर दिक्कत ना आए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)