आगरा,14 सितंबर आगरा स्थित एक होटल में एक युवक का शव फंदे से लटका पाया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आईएसबीटी के पास होटल श्रीराम में मंगलवार को 32 साल के भिंड के रहने वाले रोहित ने कमरा लिया था, लेकिन बुधवार को उसका कमरा नहीं खुला। पुलिस ने बताया कि होटल का कर्मचारी बृहस्पतिवार को चाय लेकर गया तब भी रोहित का कमरा अंदर से बंद था।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर कमरे में रोहित का शव फंदे से लटका पाया गया।
इस संबंध में थाना हरीपर्वत प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि होटल के कमरा नंबर 304 का दरवाजा वहां के कर्मचारियों की मौजूदगी में तोड़ा गया और इसकी वीडियोग्राफी कराई गयी।
उन्होंने कहा कि युवक ने पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
मृतक की पहचान रोहित यादव पुत्र वीर सिंह निवासी भिंड, मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। मृतक के शव को सरोजनी नायडू अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है और घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)