नयी दिल्ली, 8 जून : पंजाब के तीन लोगों को फर्जी शैंगेन वीजा एवं जाली टिकटों के जरिये स्पेन भेजने के आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर तीनों व्यक्तियों को उनके दस्तावेज़ और टिकट नकली पाए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्होंने बताया कि तीनों व्यक्तियों को स्पेन में नौकरी दिलाने का झांसा देकर अवैध यात्रा के लिए कुल 17 लाख रुपये वसूले गए थे.
पुलिस के अनुसार, अमृतसर निवासी 25 वर्षीय कमलदीप सिंह तीनों की गिरफ्तारी के बाद फरार हो गया था, लेकिन करीब 300 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद उसे हरियाणा के कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि वह एक अन्य एजेंट सोनू वालिया के साथ मिलकर तीनों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विदेश भेजने का काम कर रहा था. सोनू वालिया को पंजाब पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. यह भी पढ़े : उप्र: सरकार ने पिछले आठ वर्ष में वृहद, मध्यम एवं लघु सिंचाई की 29 परियोजनाओं को पूरा किया
अधिकारी ने बताया, "29 मई को अमृतसर से तीन यात्री मैड्रिड जाने के लिए आईजीआई हवाई अड्डे पर पहुंचे. विमानन कंपनी के अधिकारियों ने उनके टिकटों को फर्जी बताया और उनके दस्तावेजों को आव्रजन अधिकारियों को भेज दिया. जांच के बाद उनके पासपोर्ट पर लगे शेंगेन वीजा के फर्जी होने की पुष्टि की गई." शेंगेन वीजा गैर-यूरोपीय संघ देशों के लोगों को शेंगेन देशों (सभी यूरोप में) में प्रवेश करने की अनुमति देता है तथा इसके भीतर सीमाओं के पार मुफ्त यात्रा की अनुमति देता है. शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए हैं.













QuickLY