बिश्केक, छह अप्रैल एएफसी ओलंपिक क्वालीफायर के पहले दौर के मुकाबले में किर्गिस्तान के खिलाफ 5-0 की बड़ी जीत से उत्साहित भारतीय महिला फुटबॉल टीम शुक्रवार को यहां मेजबान टीम के खिलाफ होने वाले दूसरे चरण के मुकाबले में लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।
साल के शुरुआती तीन महीने में पांच निराशाजनक नतीजों के बाद थॉमस डेनर्बी के मार्गदर्शन में खेलने वाली भारतीय टीम ने ग्रुप जी के दो चरण के मुकाबले के पहले मैच में मंगलवार को डोलेन उमरजाकोव स्टेडियम में किर्गिस्तान को हराकर जीत की राह पर वापसी की।
भारत के लिए पहले चरण के मुकाबले में चार अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल दागे जिससे टीम की दूसरे चरण के मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन की टीम की उम्मीद बढ़ी है।
पहले चरण के मुकाबले में भारत के लिए अंजू तमांग ने दो गोल दागे जबकि सौम्या गुगुलोथ, शिल्की देवी और रेणु ने एक-एक गोल किया।
डेनर्बी ने कहा, ‘‘पहले मैच में हम गोल करने के लिए बेताब थे क्योंकि हम अपनी गोल करने वाली कई बड़ी खिलाड़ियों के बिना खेल रहे थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कल मैं फिर चाहता हूं कि हमारी टीम के खिलाफ कोई गोल नहीं हो। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमें मौके मिलेंगे लेकिन मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी पहले मैच के दौरान दिखाई डिफेंस की मजबूती को दोहराएं।’’
शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में जीत या ड्रॉ से भारत एएफसी ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे दौर में जगह बना लेगा।
भारत इससे पहले एक बार तोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान दूसरे दौर में पहुंचा था लेकिन गोल अंतर के कारण म्यामां ने टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)