Uttarakhand: बारिश के बाद नाले के तेज बहाव में बहे बाइक सवार का शव मिला

उत्तराखंड के गोपेश्वर में भारी बारिश के बाद नाले के तेज बहाव में बहे बाइक सवार व्यक्ति का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने यहां बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) कर्मियों के एक बचाव दल ने उसका शव नाले में पत्थरों के बीच फंसा पाया.

भारी बारिश | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

गोपेश्वर (उत्तराखंड), 14 जुलाई : उत्तराखंड (Uttarakhand) के गोपेश्वर में भारी बारिश के बाद नाले के तेज बहाव में बहे बाइक सवार व्यक्ति का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने यहां बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) कर्मियों के एक बचाव दल ने उसका शव नाले में पत्थरों के बीच फंसा पाया.

थराली के थाना प्रभारी ध्वज वीर सिंह ने बताया कि सोमवार को मोटरसाइकिल पर सवार पच्चीस वर्षीय शुभम चंद्रा थराली और ग्वालदम के बीच उफनती लोल्टी नाले को पार करने की कोशिश कर रहा था कि उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी की तेज धारा में बह गया. यह भी पढ़ें : Monsoon 2021: दिल्ली में 16 दिन की देरी के बाद पहुंचा मानसून, हुई बारिश

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद तलाश अभियान शुरू किया गया. सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. व्यक्ति बागेश्वर जिले का रहने वाला था.

Share Now

\