रांची, 24 नवंबर झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन का नेता चुनने के लिए रविवार को यहां झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बैठक जारी है। इससे एक दिन पहले ही गठबंधन ने राज्य विधानसभा चुनाव में 81 में से 56 सीट पर जीत दर्ज की थी। गठबंधन के नेताओं ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि सोरेन ने सरकार गठन का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल से शाम चार बजे का समय मांगा है।
सोरेन ने भाजपा के गमलीयेल हेम्ब्रोम को 39,791 मतों से हराकर बरहेट सीट बरकरार रखी। सोरेन को 95,612 मत मिले, जबकि हेम्ब्रोम को 55,821 मत मिले।
कांग्रेस महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा, ‘‘हम गठबंधन के नेता का चुनाव करेंगे और बिना समय बर्बाद किए सरकार गठन पर निर्णय लेंगे।’’
‘इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के विजयी उम्मीदवारों ने कहा कि वे हेमंत सोरेन को अपना नेता चुनेंगे।
इस बीच, अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस उपमुख्यमंत्री पद की मांग कर सकती है। हालांकि, मीर ने इस संबंध में सवालों को टालते हुए कहा कि फिलहाल शीर्ष एजेंडा गठबंधन के नेता का चुनाव करना है और बाद में एक अधिकृत प्रतिनिधि मंत्रियों और अन्य मुद्दों से संबंधित मामलों पर चर्चा करेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)