
पणजी, 10 जून गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) के डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के हस्तक्षेप के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन वापस ले लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री सुबह सरकारी अस्पताल (जीएमसीएच) गए और प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगें पूरी की जाएंगी।
राणे ने जीएमसीएच के औचक निरीक्षण के दौरान कथित रूप से मरीजों के साथ बदसलूकी करने को लेकर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ रुद्रेश कुट्टिकर को फटकार लगाई थी और उनके निलंबन का आदेश दिया था। इसके बाद से वह मेडिकल बिरदारी की नाराज़गी का सामना कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री सावंत ने रविवार को विवादास्पद निर्णय को रद्द कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।
राणे ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से डॉक्टर से माफी मांगी। हालांकि, प्रदर्शनकारी इससे खुश नहीं थे और उन्होंने मांग की थी कि मंत्री डॉ कुट्टिकर से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगें।
मंगलवार को सावंत ने गोवा एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जीएआरडी) के प्रतिनिधियों, जीएमसीएच के डीन डॉ. शिवानंद बांदेकर और सरकारी अस्पताल के अन्य अधिकारियों से मुलाकात की।
बैठक से निकलते हुए, जीएआरडी के अध्यक्ष डॉ आयुष शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि वे तत्काल प्रभाव से अपना आंदोलन वापस ले रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि जीएआरडी ने सोमवार को उनके द्वारा मंत्री राणे को डॉ कुट्टीकर से माफी मांगने को लेकर दी गई 24-घंटे की समय सीमा को भी वापस ले लिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)