पेट्रोल-डीजल के बाद दिल्ली में अब CNG भी हुई महंगी

दिल्ली में सीएनजी और घरेलू रसोई पाइप गैस की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी इंद्रपस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने बृहस्पतिवार को सीएनजी का दाम 90 पैसे प्रति किलो और रसोई गैस का दाम 1.25 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ा दिया.

सीएनजी (Photo Credits: PTI)

दिल्ली में सीएनजी और घरेलू रसोई पाइप गैस की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी इंद्रपस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने बृहस्पतिवार को सीएनजी का दाम 90 पैसे प्रति किलो और रसोई गैस का दाम 1.25 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ा दिया. आईजीएल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली में सीएनजी का खुदरा मूल्य 8 जुलाई 2021 को सुबह 6 बजे से 43.40 रुपये/किलोग्राम से बढ़ कर 44.30 रुपये/किलोग्राम हो गया है. दिल्ली के साथ लगने वाले शहरों नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी 49.08 रुपये से बढ कर 49.98 रुपये प्रति किलो हो गयी है.’’

स्थानीय करों के कारण दरें विभिन्न राज्यों में अलग-अलग होती हैं. इसके अलावा दिल्ली में पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) का भाव 1.25 रुपये प्रति घन मीटर बढ़कर 29.66 रुपये प्रति एससीएम और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 29.61 रुपये हो गया है. आईजीएल ने कहा, ‘‘पेट्रोल की तुलना में सीएनजी में 68 प्रतिशत और डीजल की तुलना में 50 प्रतिशत तक की बचत होती है.’’

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | खाद्यान्न की बर्बादी पर अदालत ने दिल्ली सरकार और केंद्र से किया जवाब तलब

उल्लेखनीय है कि सीएनजी और पीएनजी के दामों में वृद्धि उस समय हुई हैं जब पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव नयी ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं. पेट्रोल की कीमत में बृहस्पतिवार को 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल में नौ पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. कई शहरों में पेट्रोल की दर 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Silver Rate Today, January 17, 2026: रिकॉर्ड स्तर से लुढ़की चांदी, एक ही दिन में ₹3,200 की गिरावट; जानें दिल्ली-मुंबई से चेन्नई तक के ताजा भाव

\