आपसी कहासुनी के बाद बीएसएफ के हवलदार ने उपनिरीक्षक की हत्या कर, आत्महत्या की
जमात

बीकानेर (राजस्थान), तीन मई श्रीगंगानगर जिले के हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रविवार को सीमा सुरक्षा बल की 125 वीं बटालियन के हवलदार ने आपसी कहासुनी के बाद उपनिरीक्षक को गोली मारने के बाद स्वयं को गोली मार ली। घटना में दोनों की मौत हो गई है।

थानाधिकारी मजीद खान ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 125 वीं बटालियन के कंपनी कमांडर देवेंद्र सिंह ने इस संबंध में लिखित सूचना दी है।

उन्होंने बताया कि लिखित सूचना के अनुसार, ‘‘भारत-पाक सीमा के रेणुका पोस्ट पर सुबह छह बजकर पैंतीस मिनट पर झारखंड के हजारीबाग निवासी हवलदार शिवचंद और उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद निवासी उपनिरीक्षक आर.पी. सिंह के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी बढ़ने पर शिवचंद ने अपनी ड्यूटी रायफल से सिंह को गोली मारी दी। बाद में उसने खुद को भी गोली मार ली। घटना में दोनों की मौत हो गई है।’’

उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर हवलदार शिवचंद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये श्रीगंगानगर के राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

घटना की सूचना मिलने पर बीएसएफ के अधिकारियों ने भी सीमा पोस्ट का मौका मुआयना कर जानकारी ली।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)