मां के ट्वीट के बाद रेलवे ने उसके ‘स्वलीन’ बच्चे के लिए उपलब्ध कराया ऊंटनी का दूध

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल रेलवे ने बकरी, गाय और भैंस के दूध के प्रति एलर्जी रखने वाले साढ़े तीन साल के ‘स्वलीन’ (एक प्रकार की मानसिक बीमारी) बच्चे को दूध नहीं मिल पाने के बारे में उसकी मां के ट्वीट के बाद ऊंटनी का 20 लीटर दूध मुम्बई में उस परिवार तक पहुंचाया।

रेलवे का यह नेक कार्य शनिवार को तब सामने आय जब आईपीएस अरुण बोथरा ने इसके बारे में ट्वीट किया।

बोथरा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ पिछली रात ट्रेन से ऊंटनी का 20 लीटर दूध मुम्बई पहुंचा। इस परिवार ने यह दूध शहर में अन्य जरूरतमंदों के साथ साझा किया। उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीटीएम श्री तरुण जैन को धन्यवाद जिन्होंने कंटेनर को उठाने के लिए अनिर्धारित रूप से ठहराव सुनिश्चित किया।’’

बच्चे की मां रेणु कुमारी ने एक ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग किया और अपने बेटे की परेशानियां बतायीं।

बोथरा समेत कई लोगों ने ट्विटर पर सुझाव दिया। बोथरा ने ऊंटनी के दूध के ब्रांड एद्विक फूड्स से संपर्क किया।

बच्चा स्वलीनता (ऑटिज्म) से पीड़ित है और उसे कई तरह के खाद्य पदार्थों से एलर्जी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)