West Bengal: एक साल से अधिक समय बाद त्योहारी मौसम में बंगाली फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़े दर्शक

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान रिलीज हुई कई बंगाली फिल्मों ने अच्छा कारोबार किया. उद्योग से जुड़े के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सिनेमा हॉल | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Pixabay)

कोलकाता, 23 अक्टूबर : पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान रिलीज हुई कई बंगाली फिल्मों ने अच्छा कारोबार किया. उद्योग से जुड़े के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि देव अभिनीत ‘गोलोंदाज’ अब तक हाउसफुल चल रही थी, जीत अभिनीत ‘बाजी’, कोयल मलिक और परमब्रत चटर्जी की मुख्य भूमिका वाली ‘बोनी’, अंकुश की ‘एफआईआर’ और शाश्वत चटर्जी की ‘शोरोरिपु टू जोतुगृहो’ ने भी 10 से 20 अक्टूबर की अवधि के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: नोएडा से लापता किशोरी को पुलिस ने बरामद किया

‘गोलोंदाज’ के निर्माताओं की एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को पीटीआई- को बताया, ‘‘... सिनेमाघरों में 50 प्रतिशत दर्शकों के साथ ‘गोलोंदाज’ बृहस्पतिवार लक्ष्मी पूजा और उसके अगले दिन तक बॉक्स ऑफिस पर लगभग तीन करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पूर्वी भारत की पहली फिल्म बन गई.’’

Share Now

\