कोलकाता, 25 जून : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कोलकाता और उसके पड़ोसी क्षेत्र साल्ट लेक में फुटपाथों पर अतिक्रमण को लेकर कड़ी नाराजगी जताने के एक दिन बाद पुलिस ने मंगलवार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोलकाता और साल्ट लेक में खाद्य पदार्थ, वस्त्र और विभिन्न उत्पाद बेचने के लिए दुकान लगाने वाले फेरीवालों को इन्हें हटाने के लिए कहा गया है.
उन्होंने बताया कि कोलकाता पुलिस ने मंगलवार सुबह से ही जेसीबी मशीन की मदद से भवानीपुर क्षेत्र में सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के सामने के फुटपाथ, हाटीबागान और गरियाहाट इलाकों सहित शहर के विभिन्न हिस्सों से अतिक्रमणकारियों को हटाना शुरू कर दिया. यह भी पढ़ें : कर्नाटक में तीन और उपमुख्यमंत्री बनाने की मंत्रियों की मांग का उचित हल निकालेगी कांग्रेस : शिवकुमार
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम शहर के फुटपाथों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं होने देंगे. सबसे पहले हम उनसे (रेहड़ी-पटरी वालों) कह रहे हैं कि वे अपने व्यवसाय चलाने के लिए बनाए गए अस्थायी ढांचों को हटा लें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे सहयोग नहीं कर रहे हैं तो अतिक्रमण को हटाने के लिए हम जेसीबी मशीन का उपयोग कर रहे हैं.’’