देश की खबरें | उत्कृष्ट विद्यालय का उद्घाटन करने के बाद केजरीवाल ने कहा: पंजाब में शिक्षा क्रांति शुरू हुई

अमृतसर, 13 सितंबर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यहां एक ‘उत्कृष्ट विद्यालय’ का उद्घाटन किया और कहा कि राज्य में शिक्षा क्रांति शुरू हो गई है।

इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी थे।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह पंजाब में पहला ‘उत्कृष्ट विद्यालय’ है।

उद्घाटन के बाद केजरीवाल ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पंजाब में शिक्षा क्रांति शुरू हो गई है। आज हमने जिस विद्यालय का उद्घाटन किया है, वह कोई साधारण स्कूल नहीं है। मैं चुनौती के साथ कह सकता हूं कि किसी भी बड़े निजी विद्यालय में वे सुविधाएं नहीं होंगी जो इस विद्यालय में हैं।’’

उन्होंने कहा कि राज्य में 20,000 सरकारी विद्यालय हैं तथा आप शासन में बेहतर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के मामले में हरेक में सुधार नजर आएगा।

तीन दिन की पंजाब यात्रा पर आए आप प्रमुख ने कहा कि पहले सरकारी विद्यालयों में बेंच की कमी होती थी, बच्चे चटाइयों पर बैठते थे, दीवारें टूटी होती थीं, छत रिसती रहती थीं, शौचालय गंदे होते थे, चारदीवारी नहीं होती थी, सुरक्षा गार्ड नहीं होते थे, लेकिन अब सभी चीजें बदलने जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों के वास्ते बेंच की खरीद, बिना चारदीवारी वाले विद्यालयों में इसके निर्माण, 10,000 नए कमरों के निर्माण एवं अन्य बुनियादी ढांचों के लिए राज्य सरकार ने करीब 1600 करोड़ रुपये दिए हैं।

केजरीवाल ने कहा कि शीघ्र ही लोग अपने बच्चों को निजी विद्यालयों से सरकारी विद्यालयों में ले जाएंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जिस विद्यालय का उद्घाटन किया है वहां जिम, खेल के मैदान, सभी उपकरणों से लैस प्रयोगशाला समेत आधुनिक बुनियादी ढांचा है।

उन्होंने कहा कि कई सरकारी विद्यालय शिक्षकों ने उन्हें बताया है कि उन्होंने निजी विद्यालयों से अपने बच्चों को निकालकर इस स्कूल में दाखिला करवाया है। केजरीवाल ने कहा कि एक छात्रा उनसे मिली और उसने कहा कि उसके पिता रिक्शा चालक तथा मां घरेलू सहायिका है। उन्होंने कहा कि यह छात्रा डॉक्टर बनना चाहती है, और अब यह स्कूल उसके सपने को पंख लगाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि गुरुओं के आशीर्वाद से यह शिक्षा क्रांति अमृतसर की इस पवित्र भूमि से शुरू हुई है। हमने वादा किया था कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है। हमने इस संबंध में गारंटी दी थी और हम उसे पूरा कर रहे हैं।’’

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि ये विद्यालय विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के वाहक होंगे।

उन्होंने कहा कि ‘उत्कृष्ट विद्यालय’ में स्मार्ट कक्षा, आधुनिक बुनियादी ढांचा, प्रयोगशालाएं, विभिन्न खेलों की सुविधाओं के साथ खेल के मैदान हैं।

बयान के मुताबिक, आप सरकार की पंजाब में ऐसे 116 विद्यालय बनाने और इन्हें नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों के वास्ते उत्कृष्ट केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘आजादी के 75 साल हो गए लेकिन मुझे याद नहीं है कि किसी भी दल ने स्कूल बनाने, अच्छे अस्पताल खोलने की बात की हो, अब भी वे ऐसा नहीं बोलते हैं, उनकी नीयत खराब है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हाल में ‘जवान’ नामक एक फिल्म रिलीज हुई है, यह अच्छी फिल्म है, आपको इसे जरूर देखना चाहिए। आपने शाहरुख खान का संवाद सुना होगा और वह कहते हैं कि वे चुनाव से पहले आपके पास आएंगे तथा धर्म, जाति के नाम पर वोट मांगेंगे लेकिन इन दलों से पलटकर पूछिए कि वे शिक्षा के लिए क्या करेंगे, इलाज सुविधाओं के लिए क्या करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं शाहरुख खान साहब को बताना चाहता हूं कि पूरे देश में आप ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो लोगों के लिए अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखती है।’’

केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह और शिरोमणि अकाली दल के बादल कहा करते थे कि सरकार पर कर्ज है लेकिन अब जब आप शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में इतना काम कर रही है, मुफ्त बिजली दे रही है, तो ये दल चकित हैं और सोच रहे हैं कि इस विकास के लिए पैसे कहां से आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं है लेकिन पूर्व की सरकारों ने पंजाब को लूटने का काम किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)