देश की खबरें | खाना खाने के बाद महिला और उसकी तीन बेटियों की तबीयत बिगड़ी, एक पुत्री की मौत

जयपुर, 11 मार्च राजस्थान के उदयपुर जिले के बाघपुरा थाना क्षेत्र में खाना खाने के बाद एक महिला और उनकी तीन बेटियों को उल्टियां होने पर अस्पताल ले जाया गया जहां एक बेटी की मौत हो गई।

थानाधिकारी करनाराम जाट ने सोमवार को बताया कि कलावती (30) और उसकी तीन बेटियों हर्षिता (नौ), साक्षी (आठ) और हार्दिका (पांच) को रविवार रात को दाल रोटी खाने के बाद उल्टियां होने की शिकायत पर परिजन अस्पताल ले गये जहां हर्षिता (नौ) की उपचार के दौरान मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि महिला और उसकी दो बेटियों का अस्पताल में उपचार जारी है।

जाट के मुताबिक, महिला ने बताया है कि सभी ने रात को घर की बनी दाल और रोटी का सेवन किया था जिसके बाद उन्हें उल्टियां होने लगीं।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर किया गया है।

जाट ने बताया कि भोजन विषाक्त था या नहीं इस बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा रिपोर्ट से ही पता चल पायेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)