IPL 2025 Mega Auction: भारतीय टीम के लिए बेहतरीन पदार्पण के बाद मयंक यादव का आईपीएल में ‘करोड़पति ’ बनना लगभग तय

भारत की युवा तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ‘मिलियन डॉलर क्लब’ में शामिल होने के लिए तैयार हैं क्योंकि उन्हें रिटेन (अपने साथ बरकरार रखना)करने के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स को न्यूनतम 11 करोड़ रुपये (1.31 मिलियन डॉलर) की जरूरत होगी

मयंक यादव( Photo Credit: X/@BCCI)

India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला 06 अक्टूबर(रविवार) को ग्वालियर (Gwalior) के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम (New Madhavrao Scindia Cricket Stadium) में खेला गया. नयी दिल्ली, सात अक्टूबर भारत की युवा तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ‘मिलियन डॉलर क्लब’ में शामिल होने के लिए तैयार हैं क्योंकि उन्हें रिटेन (अपने साथ बरकरार रखना)करने के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स को न्यूनतम 11 करोड़ रुपये (1.31 मिलियन डॉलर) की जरूरत होगी.इसी तरह सनराइजर्स हैदराबाद को भी उसी मैच में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले हरफनमौला नीतीश कुमार रेड्डी की सेवाओं को रिटेन करने के लिए न्यूनतम 11 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा. यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में मयंक यादव ने रचा इतिहास, डेब्यू मैच में ये कारनामा कर बने तीसरे भारतीय

आईपीएल रिटेंशन नियमों के अनुसार, नीलामी के आयोजन से पहले कोई भी ‘अनकैप्ड खिलाड़ी’ (जिसने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) तीनों प्रारूपों में से किसी एक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करता है, उसे ‘कैप्ड प्लेयर’ श्रेणी में पदोन्नत किया जाएगा. आईपीएल में पहले रिटेंशन का खर्चा 18 करोड़ रुपये होगा, उसके बाद 14 करोड़ रुपये की दूसरी और 11 करोड़ रुपये की तीसरी रिटेंशन राशि होगी. अगर कोई फ्रेंचाइजी चौथे और पांचवें रिटेंशन का विकल्प चुनती है तो उन्हें फिर से क्रमशः 18 करोड़ रुपये और 14 करोड़ रुपये देने होंगे.

टीमों के लिए रिटेंशन सूची की घोषणा करने की समय सीमा 31 अक्टूबर है लेकिन यह लगभग तय है कि लखनऊ की फ्रेंचाइजी के लिए मयंक शुरुआती तीन प्राथमिकता वाले खिलाड़ियों की सूची में होंगे. अनुभवी लोकेश राहुल, दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक, वेस्टइंडीज के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस ऐसे नाम हैं जिन पर टीम गंभीरता से विचार करेगी। मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और नए सलाहकार जहीर खान निश्चित तौर पर इस तेज गेंदबाजी सनसनी को टीम में बनाये रखना चाहेंगे.

रिटेन किए गए खिलाड़ियों की भविष्यवाणी करना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन 22 वर्षीय मयंक के बैंक खाते में धन वर्षा होना लगभग तय है. इस मामले की जानकारी रखने वाले आईपीएल के एक

अंदरूनी सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘ऐसा कोई कारण नहीं है कि एलएसजी मयंक जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाज को नीलामी पूल में वापस रखे. उन्होंने पिछले दो सत्रों से इस युवा खिलाड़ी पर निवेश किया है और वह निश्चित रूप से रिटेन किये गये शीर्ष तीन खिलाड़ियों में एक होंगे.’’

रेड्डी के लिए हालांकि मामला थोड़ा अलग हो सकता है क्योंकि पूरी संभावना है कि सनराइजर्स हैदराबाद पैट कमिंस, ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा को शुरुआती तीन रिटेन खिलाड़ियों के तौर पर रखे. टीम हरफनमौला रेड्डी के लिए ‘राइट टू मैच’ कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

bangladesh Bangladesh Cricket Team bangladesh national cricket team Bangladesh vs India Bangladesh vs India head to head records Bangladesh vs India mini battle Bangladesh vs India streaming Hardik Pandya Records IND vs BAN IND vs BAN 2024 IND बनाम BAN 2024 India India cricket team INDIA NATIONAL CRICKET TEAM India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team India vs Bangladesh India vs Bangladesh 2024 india vs bangladesh T20 series India vs Bangladesh T20 Series 2024 Indian national cricket team IPL IPL 2025 IPL 2025 auction IPL 2025 mega auction Mayank Yadav Mayank Yadav Milestone Team India आईपीएल खेल आईपीएल मयंक टीम इंडिया बांग्लादेश बांग्लादेश क्रिकेट टीम बांग्लादेश पुरुष क्रिकेट टीम बांग्लादेश बनाम भारत बांग्लादेश बनाम भारत मिनी बैटल बांग्लादेश बनाम भारत स्ट्रीमिंग बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम भारत भारत बनाम BAN भारत बनाम बांग्लादेश भारत बनाम बांग्लादेश 2024 भारतीय क्रिकेट टीम भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मयंक यादव मयंक यादव माइलस्टोन

\