देश की खबरें | मेट्रो लाइन से केबल चोरी की एक और घटना के बाद डीएमआरसी ने सुरक्षा बढ़ाने की योजना बनाई

नयी दिल्ली, 13 मार्च डीएमआरसी मेट्रो लाइन से केबल चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कई उपाय लागू करने जा रहा है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

चोरी की घटनाओं के कारण अक्सर कई लाइनों पर मेट्रो सेवाएं बाधित होती हैं।

यह कदम आज सुबह 'रेड लाइन' पर सीलमपुर और वेलकम मेट्रो स्टेशन के बीच ट्रैक से 'सिग्नलिंग केबल' चोरी हो जाने के बाद उठाया गया है। केबल चोरी की इस घटना के बाद चार घंटे तक मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहीं।

डीएमआरसी चोरी की आशंका वाले क्षेत्रों में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के उपयोग पर भी विचार कर रहा है।

डीएमआरसी ने कहा कि केबलों को किसी भी प्रकार की क्षति होने से मेट्रो सेवाओं में अनावश्यक देरी होती है, क्योंकि जब मेट्रो सेवाएं चालू होती हैं और ट्रेने हर तीन से पांच मिनट में चलती हैं, तो केबल को बदलना बहुत चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरा होता है।

डीएमआरसी के अनुसार, जून 2024 से अब तक मेट्रो नेटवर्क के विभिन्न कॉरिडोर से केबल चोरी के 89 मामले सामने आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)