कराची, 21 अगस्त पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ अगले महीने श्रीलंका में होने वाली एक दिवसीय श्रृंखला के लिये टीम की घोषणा और लाहौर में शनिवार से शुरू होने वाले अभ्यास शिविर पर रोक लगा दी है ।
अफगानिस्तान में तालिबान के सत्तारूढ होने के बाद अफगानिस्तान पिछले दो दशक में सबसे बदतर संकट से गुजर रहा है । पीसीबी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से श्रृंखला की पुष्टि मिलने का इंतजार कर रहा है ।
श्रृंखला तीन सितंबर से श्रीलंका में खेली जानी है । एसीबी की ओर से श्रीलंका बोर्ड श्रृंखला की मेजबानी कर रहा है ।
अधिकारियों ने कहा कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी पुष्टि नहीं की है कि उनके खिलाड़ी काबुल से कोलंबो कब रवाना होंगे ।
उन्होंने कहा ,‘‘ पूरी श्रृंखला की यात्रा योजना और कार्यक्रम मिलने पर ही शिविर लगाया जायेगा और टीम का ऐलान होगा ।’’
एसीबी इस बारे में तालिबान और काबुल हवाई अड्डे से उड़ानों का संचालन कर रही अमेरिकी सेना से बात कर रहा है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY