BAN vs AFG, ICC World Cup 2023: अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट एचपीसीए स्टेडियम की आउटफील्ड पर जतायी निराशा

अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने शनिवार को एचपीसीए स्टेडियम की आउटफील्ड पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम की किस्मत अच्छी थी कि कुछ खिलाड़ियों को क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट नहीं लगी।

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, (Photo Credits: Twitter)

BAN vs AFG, ICC World Cup 2023: धर्मशाला, सात अक्टूबर अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने शनिवार को एचपीसीए स्टेडियम की आउटफील्ड पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम की किस्मत अच्छी थी कि कुछ खिलाड़ियों को क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट नहीं लगी. अफगानिस्तान शनिवार को विश्व कप के अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट से हार गया. मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी क्षेत्ररक्षण के दौरान कुछ मौकों पर खराब आउटफील्ड के कारण फिसल गये. यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने आईसीसी वर्ल्ड कप के तीसरे मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान को 6 विकेट से धोया, मेहंदी मिराज और नजमुल हुसैन शान्तो ने खेली अर्धशतकीय पारी

ट्रॉट ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर आपके खिलाड़ी इस बात को लेकर पसोपेश हैं कि वे डाइव लगा सकते हैं या नहीं। खिलाड़ी चोटिल होने के बारे में चिंतित हैं, तो मेरा मतलब है, हम भाग्यशाली हैं कि मुजीब (उर रहमान) को घुटने में गंभीर चोट नहीं लगी है.’’

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने इसे हालांकि अपनी टीम की हार का कारण नहीं माना लेकिन उम्मीद जताई कि इसमें सुधार किया जायेगा.

ट्रॉट ने कहा, ‘‘ इस पर अधिकारियों को काम करना होगा लेकिन मैं निश्चित रूप से अपनी टीम के हार के लिए इसे कोई दोष नहीं दे रहा हूं. भविष्य के मैचों को लेकर इसपर ध्यान दिया जाना चाहिये.’’

धर्मशाला स्टेडियम में आउटफील्ड को टूर्नामेंट से पहले फिर से तैयार किया गया है. इस स्थल पर विश्व कप के चार और मैच होने है.

इसी मैदान पर भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच 22 अक्टूबर को खेला जायेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

AFG Afghanistan Afghanistan coach Jonathan Trott Afghanistan national cricket team ban BAN vs AFG BAN vs AFG Live Online BAN vs AFG Live Score BAN vs AFG Live Streaming BAN बनाम AFG BAN बनाम AFG लाइव ऑनलाइन BAN बनाम AFG लाइव स्कोर BAN बनाम AFG लाइव स्ट्रीमिंग bangladesh bangladesh national cricket team Bangladesh vs Afghanistan Bangladesh vs Afghanistan cricket Cricket News Cricket World Cup Cricket World Cup 2023 CWC 2023 CWC23 ICC Cricket World Cup 2023 ICC Cricket World Cup 2023 Live Toss Updates ICC ODI World Cup 2023 ICC World Cup 2023 Live Score Updates ICC वनडे विश्व कप 2023 ICC विश्व कप 2023 लाइव स्कोर अपडेट Jonathan Trott अफगानिस्तान अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 लाइव टॉस अपडेट क्रिकेट विश्व कप क्रिकेट विश्व कप 2023 क्रिकेट समाचार खेल कप धर्मशाला ट्रॉट जोनाथन ट्रॉट बांग्लादेश बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम सीडब्ल्यूसी 2023 सीडब्ल्यूसी23

\