अफगान सेना: तालिबानी लड़ाकों को निशाना बनाकर हमला, कुछ नागरिकों समेत 20 की मौत

अभी हमला स्थल और मृतकों की संख्या को लेकर अलग-अलग बयान आ रहे हैं. यह हमला ऐसे समय में किया गया है जब अमेरिकी सेना और नाटो बल इस युद्धग्रस्त देश से बाहर जाने की तैयारी पूरी करने वाले हैं और ऐसी चिंताएं पैदा हो रही हैं कि अफगानिस्तान में इसके बाद फिर हिंसा का दौर शुरू हो जाएगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

अभी हमला स्थल और मृतकों की संख्या को लेकर अलग-अलग बयान आ रहे हैं. यह हमला ऐसे समय में किया गया है जब अमेरिकी सेना और नाटो बल इस युद्धग्रस्त देश से बाहर जाने की तैयारी पूरी करने वाले हैं और ऐसी चिंताएं पैदा हो रही हैं कि अफगानिस्तान में इसके बाद फिर हिंसा का दौर शुरू हो जाएगा.

सेना ने कहा कि उसने प्रांत के नाहर सराज जिले में तालिबान पर हमला किया क्योंकि ये अड्डे से हथियार और आयुध लूट रहे थे. बयान में बताया गया कि 20 तालिबान लड़ाकों की मौत हुई और कुछ नागिरक भी मारे गए हैं जो कि लूट में आतंकवादियों के साथ शामिल थे.

यह भी पढ़ें- विदेश की खबरें | अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की जल्दबाजी में वापसी अच्छा विचार नहीं : पाकिस्तानी एनएसए

वहीं तालिबान के प्रवक्ता जैबीहुल्ला मुजाहिद ने आरोप लगाया कि अफगान सेना ने नागरिकों पर हवाई हमले किए.

Share Now

\