Amundi Evian Championship: अदिति अशोक ने कट किया हासिल, दीक्षा डागर हुई बाहर
Aditi Ashok (Photo: X)

एवियन ले बेंस, 13 जुलाई: भारतीय ओलंपिक दल की महिला गोल्फर अदिति अशोक ने यहां अमुंडी एवियन चैम्पियनशिप में कट में प्रवेश किया जबकि हमवतन दीक्षा डागर ने चिकित्सीय आधार पर दूसरे दौर से हटने का फैसला किय. यह भी पढें: CLTA-AITA National Series Tennis Tournament 2024: आदित्य मोर ने अंडर-18 में जीते एकल और युगल ख़िताब, गुरबाज नारंग को मिली हार

खराब मौसम में बिजली चमकने के कारण दिन का खेल निलंबित कर दिया गया. अदिति ने पहले दौर के 71 के कार्ड खेला था और वह दूसरे दौर में एक अंडर 70 के कार्ड से 36 होल में एक अंडर पर बनी हुई थीं.

इससे वह बीती रात संयुक्त 52वें स्थान से संयुक्त 44वें स्थान पर पहुंच गयीं. अभी हालांकि दूसरे दौर का खेल पूरा होना बाकी है. दीक्षा ने पहले दौर में 76 का कार्ड बनाया था लेकिन चिकित्सीय आधार पर उन्होंने हटने का फैसला किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)