US Kids Golf India: अदित, निहाल ‘यूएस किड्स गोल्फ इंडिया’ के तीसरे चरण में चमके
US Kids Golf India

गुरूग्राम, 4 नवंबर : बेंगलुरू के अदित वीरामाचानेनी ने यहां ‘यूएस किड्स गोल्फ इंडिया’ के तीसरे चरण में तीन ईगल की बदौलत सात अंडर 65 का शानदार कार्ड खेलकर जीत दर्ज की.

‘इंडिया सीरीज’ के पहले दो चरण के विजेता अदित ने इस तरह अंडर-9 वर्ग में तीन जीत हासिल की. लड़कों के वर्ग में पांच खिलाड़ियों ने गुरूवार को जीत की हैट्रिक पूरी की जिसमें अदित भी एक रहे. यह भी पढ़ें : NZ vs IRE, T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रनों से हरा, सेमीफाइल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी

बालिका वर्ग में दो अन्य खिलाड़ियों ने तीन शुरूआत में तीन जीत की समान उपलब्धि अपने नाम की. तीसरे चरण में अंडर-6 वर्ग में निहाल चीमा ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने छह बर्डी से छह अंडर 30 का स्कोर बनाया. दिवजोत सिंह ने अंडर-7 वर्ग में जीत दर्ज की.