कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले मुंबई पुलिस ने एअरपोर्ट के निकट सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम: पुलिसकर्मी

कंगना रनौत के यहां पहुंचने से पहले मुंबई पुलिस ने हवाई अड्डे के बाहर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अभिनेत्री द्वारा मुंबई पुलिस पर की गई टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना और उनके बीच वाक् युद्ध जारी है. रनौत के दोपहर में हवाईअड्डे पहुंचने की संभावना है.

कंगना रनौत (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 9 सितंबर: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangna Ranaut) के यहां पहुंचने से पहले मुंबई पुलिस ने हवाई अड्डे के बाहर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद अभिनेत्री द्वारा मुंबई पुलिस पर की गई टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना और उनके बीच वाक् युद्ध जारी है. रनौत के दोपहर में हवाईअड्डे पहुंचने की संभावना है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमने किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए हवाईअड्डे के निकट सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं." हाल में कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी. उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें 'मूवी माफिया' से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है और वह चाहेंगी कि उन्हें या तो गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से या केंद्र सरकार से सुरक्षा मिले.

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut Controversy: कंगना रनौत पर लगे ड्रग्स लेने के आरोप में आया अध्ययन सुमन का नाम, एक्टर ने कहा- कृपया मुझे इसमें न घसीटें

अभिनेत्री ने ट्वीट में यह भी कहा था कि वह हिमाचल प्रदेश से नौ सितंबर को मुंबई आ रही हैं और किसी की हिम्मत है तो उन्हें रोक कर दिखाए. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने मंगलवार को कहा था कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के कार्यकर्ता मुंबई पहुंचने पर अभिनेत्री को सुरक्षा देंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\