देश की खबरें | केरल में युवा कांग्रेस प्रमुख की सचिवालय जुलूस हिंसा मामले में अतिरिक्त गिरफ्तारी

तिरुवनंतपुरम, नौ जनवरी केरल में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल ममकुताथिल को पिछले महीने सचिवालय तक निकाले गए विरोध जुलूस के मामले में जांच कर रही पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया। वह वर्तमान में जेल में हैं और उन पर जुलूस के हिंसक हो जाने के मामले की जांच के तहत यह कार्रवाई की जा रही है।

तिरुवनंतपुरम छावनी थाने के एक अधिकारी के अनुसार, ममकुताथिल जुलूस से संबंधित तीन अतिरिक्त मामलों में आरोपों का सामना कर रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि इन मामलों में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस वाहनों को नुकसान पहुंचाने जैसी घटनाएं शामिल हैं।

वर्तमान में पूजाप्पुरा केंद्रीय कारागार में बंद ममकुताथिल को मंगलवार को अदालत में पेश किया जा सकता है।

यह घटनाक्रम तब हुआ जब एक स्थानीय अदालत इस मामले में उनकी जमानत याचिका पर बुधवार को विचार करने वाली थी।

बीते महीने आयोजित इस मार्च का उद्देश्य मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के नेतृत्व में राज्य सरकार के 'नव केरल सदा' कार्यक्रम के दौरान पुलिस तथा सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के युवा संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर हमलों की ओर ध्यान आकर्षित करना था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)