नयी दिल्ली, दो नवंबर अडाणी समूह की कंपनी अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही एकीकृत शुद्ध लाभ 32 प्रतिशत घटकर 194 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने बुधवार को बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिकूल विदेशी मुद्रा समायोजन से कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ।
कंपनी ने कहा कि उसका एकीकृत शुद्ध लाभ साल दर साल आधार पर घटा है।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की जुलाई-सितंबर तिमाही में 289 करोड़ रुपये एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
हालांकि, कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 3,376.57 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले समान अवधि में यह 2,675.20 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी ने कहा कि इसके निदेशक मंडल ने बुधवार को हुई बैठक में सभी लागू नियामक / वैधानिक अनुमोदन के अधीन एक या एक से अधिक किस्तों में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाने को गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
बोर्ड ने दो नवंबर यानी आज से बिमल दयाल को ट्रांसमिशन कारोबार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और कंदरप पटेल को वितरण व्यवसाय के सीईओ के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)