नयी दिल्ली, 11 सितंबर उद्योगपति गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले अडाणी समूह की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 21.75 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है। पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी 97.44 करोड़ रुपये के घाटे में थी।
शेयर बाजार को शुक्रवार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि समीक्षावधि में उसकी कुल आय 878.14 करोड़ रुपये रही। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 675.23 करोड़ रुपये थी।
यह भी पढ़े | PAN Card को लेकर रहे सचेत, अगर की ये गलती तो भरना पड़ेगा 10,000 रुपए का जुर्माना.
कंपनी का कुल निर्यात (बिजली का) इस दौरान 138.2 करोड़ यूनिट रहा। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 24 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में काम करती है।
यह भी पढ़े | Dr Tsering Landol: लद्दाख की पहली महिला डॉक्टर, माइनस 35 डिग्री तापमान में करती थीं मरीजों की सेवा.
कोविड-19 संकट के असर पर कंपनी ने कहा कि इसका उसके कारोबार और वित्तीय हालत पर बहुत अधिक प्रभाव नहीं हुआ है।
इस बारे में कंपनी के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा कि स्वच्छ प्रौद्योगिकी के लिए बढ़ रही घरेलू और वैश्विक मांग ने देश में स्वच्छ ऊर्जा की दिशा बदली है और इसे गति दी है। हम इस बदलाव के नेतृत्व के लिए तैयार हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)