नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri) ने केंद्र सरकार की टीका नीति की आलोचना किए जाने को लेकर सोमवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि स्वदेशी टीका बनाने वाली दोनों कंपनियों के टीकों के प्रभाव पर सवाल उठाकर विपक्षी दलों ने लोगों के मन में ''संदेह'' पैदा कर दिया. पुरी ने विपक्षी दलों की निन्दा करते हुए कहा, ''उन्होंने टीके को लेकर हिचकिचाहट पैदा करने में बड़ी भूमिका निभाई.
उन्होंने आरोप लगाया कि कभी-कभी ऐसा लगता है कि विपक्षी दल भारत को विदेशी निर्माताओं पर निर्भर बनाने का प्रयास कर रहे हैं. यह भी पढ़े: कांग्रेस ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मोदी सरकार पर लगाया पल्ला झाड़ने का आरोप, पूरे देश में वैक्सीन की एक कीमत की मांग की
बिना किसी कंपनी का नाम लिए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने मई, जून और जुलाई के लिए टीके की अतिरिक्त खुराकों के वास्ते स्वदेशी टीका निर्माताओं को अग्रिम भुगतान कर दिया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि दिसंबर के अंत तक देश में टीके की करीब 213 करोड़ खुराक उपलब्ध होंगी.