मुंबई, एक अक्टूबर अभिनेता गोविंदा मंगलवार को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से दुर्घटनावश गोली चलने के कारण घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब वह हवाई अड्डा जाने के लिए मुंबई स्थित अपने घर से निकलने वाले थे।
गोविंदा (60) ने बाद में एक बयान जारी करते हुए अपने प्रशंसकों को सूचित किया कि चिकित्सकों ने पैर में लगी गोली निकाल दी है। उन्होंने कहा कि अपने प्रशंसकों के स्नेह तथा भगवान के आशीर्वाद से वह ठीक हैं।
गोविंदा ने एक ऑडियो संदेश में कहा, ‘‘अपने प्रशंसकों, माता-पिता और ईश्वर के आशीर्वाद से अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। मुझे एक गोली लगी थी जो अब निकाल दी गयी है। मैं यहां मेरी देखभाल करने वाले डॉ. अग्रवाल का आभार व्यक्त करता हूं। मैं दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया अदा करता हूं।’’
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता को इस हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, अब उनकी हालत खतरे से बाहर है और वह अपने घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
गोविंदा के प्रबंधक शशि सिन्हा ने बताया कि गोविंदा को कोलकाता में एक कार्यक्रम के लिए सुबह छह बजे उड़ान भरनी थी और वह सुबह चार बजकर 45 मिनट पर अपने घर से निकलने वाले थे तभी लाइसेंसी रिवॉल्वर को अलमारी में रखते वक्त उसमें से दुर्घटनावश गोली चल गयी।
पुलिस ने बताया कि गोली उनके पैर में लगी। घायल अवस्था में अभिनेता को इलाज के लिए नजदीकी ‘क्रिटिकेयर हॉस्पिटल’ में भर्ती कराया गया। इस मामले में किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गोविंदा के नाम से मशहूर अभिनेता, हास्य कलाकार, नृतक और गायक गोविंदा अरुण आहूजा ने ‘‘कूली नंबर 1’’, ‘‘हीरो नंबर 1’’, ‘‘दुल्हे राजा’’, ‘‘साजन चले ससुराल’’ और ‘‘पार्टनर’’ समेत 165 से अधिक हिंदी भाषी फिल्मों में काम किया है।
उन्होंने 1986 में आयी फिल्म ‘‘लव 86’’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और आखिरी बार 2019 में ‘‘रंगीला राजा’’ में दिखायी दिए थे।
लोकसभा चुनाव से एक महीने पहले मार्च में वह एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना में शामिल हो गए थे।
वह करीब दो दशक बाद राजनीति में लौटे हैं। उन्होंने 2008 में राजनीति से दूरी बनाने से पहले कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से 2004 का चुनावी मुकाबला जीता था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)