Wrestler Protest: पहलवानों को ममता बनर्जी का समर्थन, कहा- दोषी किसी भी दल से भले ही जुड़े हों, कार्रवाई होनी चाहिए

प्रदर्शनकारी पहलवान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हम सभी को प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ खड़ा होना चाहिए. वे एक स्वर में बोल रहे हैं. हमारे खिलाड़ी हमारे देश का गौरव हैं. वे चैंपियन हैं.

Bengal CM Mamata Banerjee

नयी दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने यहां प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन करते हुए शुक्रवार को कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पहलवान प्रदर्शन कर धरना दे रहे हैं. भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Bri Bhushan Sharan Singh) पर यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने का आरोप लगाने वाले पहलवानों ने 23 अप्रैल से एक बार फिर अपना आंदोलन शुरू किया है.

प्रदर्शनकारी पहलवान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हम सभी को प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ खड़ा होना चाहिए. वे एक स्वर में बोल रहे हैं. हमारे खिलाड़ी हमारे देश का गौरव हैं. वे चैंपियन हैं. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, चाहे वे किसी भी दल से संबंध रखते हों. न्याय होना चाहिए. सत्य की जीत होनी चाहिए.’’ Wrestlers Protest: प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में आये हरभजन सिंह, वीरेंदर सहवाग समेत ये दिग्गज खिलाड़ी, समर्थन में किया ट्वीट

इस बीच, राज्यसभा सदस्य डोला सेन के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शाम को प्रदर्शनकारी पहलवानों से मुलाकात की. पहलवानों से मिलने के बाद सेन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इन खिलाड़ियों के साथ जो हो रहा है वह निंदनीय है. ये खिलाड़ी देश का गौरव हैं. हम यहां उनके साथ एकजुटता दिखाने और उन्हें यह बताने के लिए पहुंचे हैं कि हम इस लड़ाई को मिलकर लड़ेंगे. चिंता की बात यह है कि जब ये लोग अपनी आवाज उठा रहे हैं, तो ‘मन की बात’ और ‘न्याय की बात’ करने वाले हमारे प्रधानमंत्री चुप हैं.’’

वहीं, दिल्ली पुलिस ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर वह शुक्रवार को ही प्राथमिकी दर्ज करेगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\