Asian Champions Trophy 2023: दूसरे मैच में भारतीय टीम ने गंवाये कई मौके, जापान ने ड्रॉ पर रोका
पहले मैच में शानदार जीत के बाद लय को कायम नहीं रख सकी भारतीय टीम ने कई मौके गंवाये और एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में शुक्रवार को जापान ने उसे 1 . 1 से ड्रॉ पर रोक दिया.
चेन्नई, चार अगस्त: पहले मैच में शानदार जीत के बाद लय को कायम नहीं रख सकी भारतीय टीम ने कई मौके गंवाये और एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में शुक्रवार को जापान ने उसे 1 . 1 से ड्रॉ पर रोक दिया. जापान के लिये केन नागायोशी ने 28वें मिनट में गोल किया जबकि भारत के लिये कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 43वें मिनट में बराबरी का गोल दागा. यह भी पढ़ें: CITIUS Meeting Athletics 2023: जेसविन एल्ड्रिन ने सिटिअस मीटिंग एथलेटिक्स में पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक
भारत ने पहले मैच में बृहस्पतिवार को चीन को 7 . 2 से हराया था. पहले क्वार्टर में भारत ने काफी आक्रामक शुरूआत की. दोनों टीमों ने गोल करने के मौके बनाये लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.
जापान के एक खिलाड़ी को चोट लगने के कारण विकल्प लेना पड़ा. भारत को इस क्वार्टर में सात पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन एक पर भी गोल नहीं हो सका. विवेक सागर प्रसाद को आठवें मिनट में ग्रीन कार्ड भी मिला.
दूसरे क्वार्टर में भी मुकाबला बराबरी का था लेकिन 27वें मिनट में जुगराज सिंह को ग्रीन कार्ड दिखाया गया. अगले मिनट में जापान को मिले पेनल्टी कॉर्नर पर नागायोशी ने गोल किया.
दूसरे हाफ में भारत ने लगातार जवाबी हमले बोले लेकिन जापान का डिफेंस जबर्दस्त था. भारत को 43वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर कप्तान हरमनप्रीत ने बराबरी का गोल दागा.
आखिरी क्वार्टर में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया. भारत को 55वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन जापान ने वीडियो रेफरल लिया और यह फैसला बदलना पड़ा. भारत को मैच में 14 पेनल्टी कॉर्नर मिले जबकि जापान को दो मिले जिनमें से एक पर गोल हुआ. भारत को अब रविवार को मलेशिया से खेलना है जबकि पाकिस्तान का सामना जापान से होगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)