देश की खबरें | दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में चाकू घोंपकर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, आठ जुलाई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोप में 23 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 30 जून को एक पुराने विवाद को लेकर हुई बहस के दौरान कुछ लोगों ने गुस्से में आकर उस पर हमला कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शाहबाद डेरी निवासी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपी अभी फरार हैं।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमित गोयल ने बताया, "30 जून को रात करीब सवा दस बजे सन्नी (28) को उसके रिश्तेदारों ने रोहिणी के बीएसए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के गुप्तांगों और शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू के घाव थे।"

पुलिस ने बाद में प्राथमिकी दर्ज की और मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस को दीपक के बारे में सूचना मिली थी कि वह एक दोस्त से मिलने रोहिणी के जापानी पार्क इलाके में आएगा।

अधिकारी ने बताया, "रविवार को टीम ने जाल बिछाकर दीपक को पकड़ लिया।"

डीसीपी गोयल ने बताया, "हम बाकी आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। आगे की जांच जारी है।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)