बलिया (उप्र), 11 अक्टूबर जिले के उभांव क्षेत्र में एक किशोरी को उसके गांव के ही रहने वाले एक युवक द्वारा कथित रूप से अगवा कर कर्नाटक ले जाने तथा तकरीबन दो माह तक उससे बलात्कार करने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने आरोपी युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीया एक किशोरी को गत 14 अगस्त की रात उसी के गांव का रहने वाला राहुल निषाद (20 वर्ष) अपने साथ ले गया था।
इस मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर राहुल के विरुद्ध गत 11 सितम्बर को नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था ।
थाना प्रभारी राजीव मिश्र ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने मंगलवार को किशोरी को थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड रोडवेज के समीप से मुक्त कराया तथा आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया।
किशोरी ने पुलिस को बयान दिया है कि राहुल उसे अगवा कर कर्नाटक ले गया जहां उसने उसके साथ तकरीबन दो माह तक बलात्कार किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)