भदोही, पांच नवंबर जिले के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र में शादी का झांसा देकर तीन साल तक युवती का यौन शोषण करने के आरोपी युवक को पुलिस ने मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि 26 वर्षीय युवती की तहरीर पर आरोपी सतीश पाल के खिलाफ 30 अक्टूबर को भारतीय न्याय सहिंता की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी।
उन्होंने बताया कि पाल और युवती ज्ञानपुर क्षेत्र में एक विज्ञापन कंपनी में काम करते थे, युवती को विज्ञापन लाने के लिए अक्सर बाहर जाना पड़ता था और पाल भी उसके साथ जाता था।
उन्होंने कहा कि आरोप है कि पिछले तीन साल से पाल शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
कात्यायन ने बताया इस साल सितंबर महीने में पाल शादी के वादे से पलट गया जिसके बाद युवती ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। फरार पाल को मंगलवार को ज्ञानपुर के हॉस्टल चौराहा से गिरफ्तार किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)