पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रभात कुमार ने बताया कि मनियर थाना क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को उसी कस्बे का मिंटू चौहान (21) गत तीन जनवरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर मिंटू चौहान के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 363 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
सीओ ने बताया कि पुलिस ने किशोरी को रविवार को थाना क्षेत्र के एक स्थान से बरामद कर लिया गया।
उनके मुताबिक, किशोरी ने बयान दिया है कि चौहान उसे अगवा कर ले गया तथा उसके साथ बलात्कार किया।
कुमार ने बताया कि पुलिस ने बयान के आधार पर मामले में दुष्कर्म के साथ ही यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धाराएं जोड़ दीं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी चौहान को सोमवार को थाना क्षेत्र के छितौनी चौराहे के समीप से गिरफ्तार कर लिया है।
सीओ ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)