देश की खबरें | फिरोजाबाद में परीक्षा देने जा रही छात्रा और उसके चाचा की दुर्घटना में मौत

फिरोजाबाद (उप्र) 10 मई फिरोजाबाद जिले के थाना नगला खंगर क्षेत्र में परीक्षा देने जा रही एक छात्रा और उसके चाचा की सड़क हादसे में मौत हो गई।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश नारायण ने बताया कि जनपद के थाना नगला खंगर के क्षेत्र नगला गुलाल निवासी अविनाश (27) अपनी भतीजी सुरभि (22) को बाईक पर बिठाकर बीएससी (अंतिम वर्ष) बॉटनी की परीक्षा दिलाने जा रहा था।

सोमवार शाम दूसरी पारी में होने वाली परीक्षा में पहुंचने से पूर्व ही उसकी बाइक को एक पीछे से आ रही मैक्स ने रोंद दिया।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में देर रात्रि अविनाश ने दम तोड़ दिया जबकि आगरा रेफर होने के उपरांत आज मंगलवार दोपहर सुरभि ने भी दम तोड़ दिया।

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पांच मई को इसी परिवार में छात्रा के बाबा की भी सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी।

सं आनन्द

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)