नयी दिल्ली, 21 जुलाई : केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोविड-19 महामारी के पिछले दो वर्ष के दौरान करीब 1.59 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी गईं. राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय काͧर्मिक, लोक शिकायत तथा पेशन राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार में नियुक्तियां एक सतत प्रक्रिया है.
केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) और इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) कोविड-19 सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन करते हुए परीक्षाएं आयोजित कर रहे हैं.’’ यह भी पढ़ें : वाजपेयी ने ‘लोकशाही’ पेश की, मोदी राज में ‘तानाशाही’ झलकती: शत्रुघ्न सिन्हा
उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 से 2022 के बीच कोविड-19 महामारी के दौरान यूपीएससी ने 8913, एसएससी ने 97,914 और आईबीपीएस ने 52,788 लोगों को नियुक्त किया.