Farooq Abdullah: अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में सीट बंटवारे पर ‘इंडिया’ के साथ बातचीत में देरी से इनकार किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में सीट बंटवारे को लेकर विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के साथ बातचीत में किसी भी तरह की देरी से शुक्रवार को इनकार किया और कहा कि इस दिशा में बातचीत पहले ही शुरू हो चुकी है।

Farooq Abdullah | ANI

जम्मू, 19 जनवरी:  नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में सीट बंटवारे को लेकर विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के साथ बातचीत में किसी भी तरह की देरी से शुक्रवार को इनकार किया और कहा कि इस दिशा में बातचीत पहले ही शुरू हो चुकी है. अब्दुल्ला का यह बयान तब आया है जब उन्होंने हाल में कहा था कि अगर सीट बंटवारे पर जल्द सहमति नहीं बनी तो ‘इंडिया’ के लिए मुश्किल हो सकती है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर चर्चा में, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘‘यदि सीट बंटवारे को अंतिम रूप नहीं दिया गया तो गठबंधन के लिए खतरा हो सकता है. इस काम को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाना चाहिए. यह संभव है कि कुछ लोग एक साथ आकर एक अलग गठबंधन बना लें, जो मुझे सबसे बड़ा खतरा लगता है. अभी भी समय है.’’

अब्दुल्ला ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी को जम्मू कश्मीर में सीट बंटवारे के मुद्दे पर ‘इंडिया’ गठबंधन से कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी के हितों को ध्यान में रखना होगा. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि सीट बंटवारे में कोई देरी होगी। वे पहले से ही इसके बारे में बात कर रहे हैं. समय लगता है. सभी के अपने-अपने हित हैं और उन पर ध्यान देना होगा. मुझे यकीन है कि सब ठीक हो जायेगा.’’

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को पहले भी कांग्रेस के साथ ऐसे मुद्दों को सुलझाने में कभी कोई कठिनाई नहीं हुई है और अब भी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. गठबंधन में उनकी पार्टी द्वारा कुछ सीट छोड़ने के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘क्यों? यह इस पर निर्भर करेगा कि हम उनसे (इस मुद्दे पर) कब बात करेंगे. इसे सुलझाने में हमें उनके साथ कभी कोई कठिनाई नहीं हुई.’’ अब्दुल्ला ने दोहराया कि ‘‘सीट बंटवारे को लेकर कोई समस्या नहीं है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\