देश की खबरें | छतरपुर जिले में महिला का अपहरण, सामूहिक बलात्कार, चार आरोपी गिरफ्तार

छतरपुर, 12 मई मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में 45 वर्षीय महिला का कथित तौर पर अपहरण और बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने कहा कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर एक गांव में हुई घटना के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अधिकारी ने कहा कि पीड़िता नौ और दस मई की दरम्यानी रात को शौच के लिए अपने घर से बाहर निकली थी तभी आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और एक सुनसान जगह पर उसके साथ बलात्कार किया।

उन्होंने कहा कि लोगों ने अगले दिन एक स्कूल के पास महिला को बेहोश हालत में पाया और पुलिस को इसकी सूचना दी।

सिंह ने कहा कि पीड़िता को पहले स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और बाद में उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भादंवि की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)