MCD स्थायी समिति के ‘असंवैधानिक, गैरकानूनी’ चुनाव के खिलाफ न्यायालय जाएगी आप: मुख्यमंत्री आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति के ‘‘असंवैधानिक, गैरकानूनी और अलोकतांत्रिक’’ चुनाव के खिलाफ शनिवार को उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करेगी.

(Photo Credits Twitter)

नयी दिल्ली, 28 सितंबर : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति के ‘‘असंवैधानिक, गैरकानूनी और अलोकतांत्रिक’’ चुनाव के खिलाफ शनिवार को उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करेगी.

भाजपा ने एमसीडी की 18 सदस्यीय स्थायी समिति की एकमात्र रिक्त सीट पर शुक्रवार को निर्विरोध जीत हासिल की क्योंकि सत्तारूढ़ ‘आप’ और कांग्रेस के पार्षदों ने चुनाव का बहिष्कार किया था. आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा को एमसीडी को भंग कराने और यह देखने के लिए चुनावों में ‘आप’ का मुकाबला करने की चुनौती दी कि लोग नगर निगम में किस पार्टी को चाहते हैं. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के लोग कांग्रेस, एनसी और पीडीपी के तीन खानदानों से त्रस्त हैं- पीएम मोदी

उन्होंने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल और अधिकारियों की शक्तियों का ‘‘दुरुपयोग’’ करके चुनाव कराया गया. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि नियमों के अनुसार केवल महापौर द्वारा ही एमसीडी के सदन की बैठक की तारीख और स्थान तय किया जा सकता है तथा केवल महापौर द्वारा ही इसकी कार्यवाही की अध्यक्षता की जा सकती है.

Share Now

\